अम्मान, 10 अप्रैल (आईएएनएस)। मुस्लिम विद्वानों ने यहां रविवार को आतंकवाद का मुकाबला करने और इस्लाम की छवि बचाए रखने के लिए अतिरिक्त प्रयास करने का आह्वान किया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, ‘इंटरनेशनल फोरम फॉर मॉडरेशन इन जार्डन’ की ओर से यहां आयोजित एक सम्मेलन में सऊदी अरब, मोरक्को, अल्जीरिया, ट्यूनीशिया, मिस्र और सूडान जैसे अरब एवं इस्लामी देशों से आए कई मुस्लिम विद्वानों ने युवाओं को कट्टरपंथी एवं चरमपंथी गुटों से बचाने के लिए अतिरिक्त प्रयास करने को कहा।
उन्होंने आतंकी आंदोलनों के प्रचार के मुकाबले के लिए रणनीति बनाने की जरूरत पर जोर दिया।
प्रतिनिधियों ने सभी धर्मों और धार्मिक संस्थाओं के बीच सहयोग और सबको न्याय दिलाने के लिए सबके बीच मानवता को लेकर आम सहमति बनाने का आह्वान किया।
उन्होंने सभी तरह के दमन और अन्याय को खत्म करने एवं मानव जाति की तरक्की के लिए शांति एवं सहयोगपूर्ण ढंग से काम करने की ईमानदार कोशिश करने का भी आह्वान किया।