उसके द्वारा प्रसारित किये गये वीडियो में दूसरे बंधक ने युकावा की हत्या की घोषणा की। दूसरे बंधक ने अपने परिवार से अपील की कि सरकार पर दबाव डाला जाये ताकि उनकी रिहाई के बदले में महिला आतंकवादी साजिदा अल रिशावी को जेल से रिहा किया जाये। गत मंगलवार को इस्लामी राज्य के उग्रवादियों ने एक वीडियो प्रसारित किया था जिस में घोषणा की गयी थी कि यदि उनको 20 करोड़ डालर की फिरौती नहीं मिलेगी तो जापानी बंधकों की हत्या की जायेगी।
विशेषज्ञों का मानना है कि जोर्डन की सरकार के लिये ऐसा आदान-प्रदान करना आसान नहीं होगा क्योंकि इस देश में अल रिशावी एक कुख्यात व्यक्ति है और जनता उसकी रिहाई पर नकारात्मक प्रतिक्रिया कर सकती है।
रेडिओ रूस से