इराक की सरकार ने सँयुक्त राष्ट्र संघ को यह सूचना दी है कि ’इस्लामी राज्य’ गिरोह के उग्रवादियों ने उत्तरी इराक में बनी एक वैज्ञानिक प्रयोगशाला में रखे यूरेनियम पर कब्ज़ा कर लिया है।
इराक ने सँयुक्त राष्ट्र से अपील की है कि वह उसके दुरुपयोग को रोकने की कोशिश करे।
सँयुक्त राष्ट्र संघ में इराक के राजदूत मौहम्मद अली अल-हाक़िम ने सँयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून के नाम लिखे अपने एक पत्र में यह सूचना दी है कि उग्रवादियों ने मोसूल विश्वविद्यालय की एक प्रयोगशाला में रखे 40 किलोग्राम यूरेनियम पर कब्ज़ा कर लिया है। पत्र में कहा गया है कि इस यूरेनियम का इस्तेमाल उग्रवादी एटम बम बनाने के लिए कर सकते हैं। अल-हाक़िम ने यह भी लिखा है कि उग्रवादी इस यूरेनियन को देश के बाहर भी ले जा सकते हैं।
अमरीकी सरकार के सूत्रों के अनुसार, अमरीका की सरकार को भी इस स्थिति के बारे में मालूम है। उग्रवादियों द्वारा कब्ज़े में लिया गया यूरेनियम शायद संशोधित यूरेनियम नहीं है। इसलिए एटम बम बनाने में उस यूरेनियम का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है।