कोलंबो, 23 अप्रैल (आईएएनएस)। आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट(आईएस) ने मंगलवार को ईस्टर रविवार के दिन श्रीलंका में सिलसिलेवार बम विस्फोट करने की जिम्मेदारी ली है। हमले में अबतक 321 लोग मारे जा चुके हैं।
समाचार एजेंसी अमाक की ओर से जारी बयान के अनुसार, आतंकवादी समूह ने इसे ‘इस्लामिक स्टेट के लड़ाकों’ का कार्य बताया है।
गार्जियन की रपट के अनुसार, समूह ने अपने दावे की पुष्टि के लिए कोई भी सबूत मुहैया नहीं करवाए हैं।