मुंबई, 4 फरवरी (आईएएनएस)। संगीतकार इस्माइल दरबार के बेटे जैद को यहां अंबोली पुलिस ने गिरफ्तार किए जाने के बाद जमानत पर रिहा कर दिया।
रुपये के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में एक सहायक निर्देशक पर कथित रूप से हमला करने के लिए जैद को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन इसी दिन उन्हें जमानत भी मिल गई।
जैद और उनके दोस्त निशांत सिंह एवं मोहसिन खान को सहायक निर्देशक प्रशांत चौधरी की शिकायत पर अंबोली पुलिस ने गिरफ्तार किया।
एक पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, “इस्माइल दरबार के बेटे और उनके दो दोस्तों को कल (मंगलवार) गिरफ्तार किया गया था, लेकिन यह जमानती अपराध था। इसलिए तीनों को कल शाम जमानत पर रिहा कर दिया गया।”
प्राप्त जानकारी के अनुसार, चौधरी सोमवार रात दरबार, उनके बेटे जैद और उसके दो दोस्तों से रुपये के कुछ लेनदेन को लेकर मिले थे, जहां किसी बात पर उनका विवाद हो गया और जैद तथा उसके दोस्तों ने उनकी हॉकी स्टिक से पिटाई कर दी।