समाचार पत्र ‘हैबरतुर्क’ के मुताबिक, ओवरपास पर रखे गए एक नायलॉन के बैग में विस्फोट हुआ।
‘कुहुर्रियत’ समाचार पत्र का कहना है कि स्टन हथगोले की वजह से यह विस्फोट हुआ।
‘हैबरतुर्क’ की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने अन्य विस्फोट की आशंका में आसपास के शॉपिंग मॉल को खाली करा लिया।
रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने आतंकवाद रोधी टीम के साथ व्यापक स्तर पर जांच शुरू कर दी है।
इस्तांबुल और अंकारा में पहले भी आतंकवादी हमले हो गए हैं। अंकारा में पिछले आठ महीनों में छह घातक हमले हो चुके हैं। इस्तांबुल में 19 मार्च को भी आतंकवादी हमला हुआ था, जिसमें चार विदेश पर्यटकों की मौत हो गई थी।
तुर्की में आतंकवादी हमलों की आशंकाओं को देखते हुए इजरायल और अमेरिका ने अलर्ट जारी कर रखा है।