सिडनी, 25 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने रविवार को कहा कि तेज गेंदबाज इशांत शर्मा और हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा चोट से उबर चुके हैं और सोमवार को सिडनी क्रिकेट मैदान पर आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले त्रिकोणीय श्रृंखला के मैच में खेलने के लिए उपलब्ध हैं।
उल्लेखनीय है कि इशांत जहां टखने की चोट से परेशान चल रहे थे, वहीं जडेजा बाएं कंधे की चोट से जूझ रहे थे।
दूसरी ओर सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा अभी भी मांसपेशी में खिंचाव की परेशानी से जूझ रहे हैं और इस मैच से भी बाहर ही रहेंगे।
धौनी ने कहा, “रोहित सोमवार को होने वाले मैच के लिए अभी फिट नहीं हैं। उनके अलावा इशांत और जडेजा सहित सभी खिलाड़ी चयन के लिए पूरी तरह फिट हैं।”
रविवार को अभ्यास सत्र के दौरान इशांत सबसे पहले बल्लेबाजी का अभ्यास करने उतरे और उनके बाद जडेजा ने भी बल्लेबाजी का अभ्यास किया।
धौनी ने विश्व कप में दोनों खिलाड़ियों के हिस्सा लेने पर किसी संदेह को दरकिनार किया और कहा कि खिलाड़ियों को ऐसी परेशानियों से उबारने के लिए प्रभावी प्रबंधन बड़ी प्रतियोगिताओं में अहम साबित होता है।
धौनी ने कहा, “उन्हें प्रतिस्पर्धी मैच में उतारने के लिए अभी और अभ्यास मैचों की जरूरत है या नहीं, इस पर अभी निर्णय लिया जाना शेष है। जडेजा के मामले में उनके कंधे की हालत को देखते हुए निश्चय किया जाएगा कि उन्हें क्षेत्ररक्षण के लिए कहां लगाया जाए।”
त्रिकोणीय श्रृंखला में सर्वश्रेष्ठ एकादश को न उतारने के कारण मिली हार को खारिज करते हुए धौनी ने कहा, “हम अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम के साथ खेल रहे हैं, लेकिन चोट के कारण हमारे प्रदर्शन पर असर पड़ा है।”