Friday , 1 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » इलेक्ट्रिक एवं हाइब्रिड वाहनों की रैली शुक्रवार को

इलेक्ट्रिक एवं हाइब्रिड वाहनों की रैली शुक्रवार को

नई दिल्ली, 4 जून (आईएएनएस)। विश्व पर्यावरण दिवस पर केंद्रीय भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उद्यम मंत्री अनंत गीते शुक्रवार को नई दिल्ली स्थित इंडिया गेट के लॉन से सभी श्रेणियों के इलेक्ट्रिक एवं हाइब्रिड वाहनों की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस रैली का समापन नई दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के टी-3 टर्मिनल पर होगा।

इस रैली का आयोजन भारी उद्योग विभाग द्वारा किया जा रहा है जिसका मुख्य उद्देश्य आम जनता को यह सूचित करना है कि सरकार ने पर्यावरण के संरक्षण के लिए ‘हाइब्रिड एवं इलेक्ट्रिक वाहनों के त्वरित अनुकरण एवं विनिर्माण (फेम इंडिया)’ योजना का शुभारंभ कर दिया है। इस योजना से जीवाश्म ईंधन का इस्तेमाल घटाने में मदद मिलेगी, जो सड़क परिवहन क्षेत्र द्वारा ‘जीएचजी’ के उत्सर्जन का एक मुख्य स्रोत है।

महिन्द्रा एंड महिन्द्रा द्वारा अपनी सीडान श्रेणी के वाहन (ई-वेरिटो) की लांचिंग इस रैली का मुख्य आकर्षण है। यह देश में चार दरवाजों वाला प्रथम विशुद्ध इलेक्ट्रिक मॉडल है।

इलेक्ट्रिक एवं हाइब्रिड वाहनों की रैली शुक्रवार को Reviewed by on . नई दिल्ली, 4 जून (आईएएनएस)। विश्व पर्यावरण दिवस पर केंद्रीय भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उद्यम मंत्री अनंत गीते शुक्रवार को नई दिल्ली स्थित इंडिया गेट के लॉन से सभ नई दिल्ली, 4 जून (आईएएनएस)। विश्व पर्यावरण दिवस पर केंद्रीय भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उद्यम मंत्री अनंत गीते शुक्रवार को नई दिल्ली स्थित इंडिया गेट के लॉन से सभ Rating:
scroll to top