नई दिल्ली, 7 अगस्त (आईएएनएस)। भारतीय फिल्म मनोरंजन उद्योग की ग्लोबल कंपनी इरोस इंटरनेशनल ने सुजय डहाके की ‘फुंटरू’ के साथ मराठी फिल्म उद्योग में कदम रखने की घोषणा की है।
‘तनु वेड्स मनु रिटर्न’ की सफलता के बाद, “इरोस इंटरनेशनल एक साइंस फिक्शन रोमांटिक कॉमेडी के जरिए क्षेत्रीय सिनेमा में प्रवेश करेगा।”
डहाके की फिल्म, जिसे कृषिका लुल्ला ने निर्मित किया है, यह पिछले महीने पुणे में गोखले इंस्टीट्यूट ऑफ पॉलिटिक्स एंड इकोनॉमिक्स फ्लोर पर थी।
‘फुंटरू’ में केतकी माटेगांवकर मुख्य भूमिका में होंगी, जिन्हें पिछली बार ‘टाइमपास’ में मदन देवधर और शिवराज वायचल के साथ देखा गया था।