नई दिल्ली, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। इरोज समूह ने संपूर्णम की सफलता के बाद परियोजना के दूसरे चरण ‘संपूर्णम 1’ को लांच किया है। इरोज इस परियोजना में 125 करोड़ रुपये का निवेश कर रहा है। परियोजना में 4 टावर होंगे, जिसमें 835 वर्गफीट से 1560 वर्गफीट के बीच दो और तीन बीएचके के 258 यूनिट्स होंगी।
इस अवसर पर इरोज समूह के निदेशक अवनीश सूद ने कहा, “इरोज लगभग 70 सालों से अपनी सेवाएं दे रहा है। हमें सर्वोच्च गुणवत्ता एवं उत्कृष्ट सेवाओं के लिए जाना जाता है। खासतौर पर दिल्ली-एनसीआर में हमारा अनुभव सब जानते हैं। नई ‘संपूर्णम 1’ परियोजना हमारी इसी विरासत की पुष्टि करती है। 2023 तक इसकी डिलीवरी की उम्मीद है, हालांकि हम इससे पहले भी डिलीवरी शुरू कर सकते हैं।”
वर्तमान में बी3, जी5, वाय13 और वाय 14 टावर्स की बुकिंग शुरू हो चुकी है और यूपी रेरा के अनुसार, दिसंबर 2023 तक इनका काम पूरा हो जाएगा। अपार्टमेंट्स का डिजाइन संपूर्णम के पहले एवं दूसरे चरण के समान होगा, लेकिन इसमें कई अतिरिक्त फीचर्स भी शामिल किए जाएंगे। जैसे वुडन फ्लोरिंग, मोड्यूलर किचन, लक्जरी बाथरूम फिटिंग, वीडियो डोर फोन और फ्री ओपन पार्किं ग।
नई परियोजना का निर्माण संपूर्णम की पहली दो प्रावस्थाओं के साथ 25 एकड़ जमीन पर किया जाएगा। पहली दो प्रावस्थाओं में 10 और 11 टावर थे, जिनमें कुल 1768 अपार्टमेंट्स थे। इनमें से लगभग सभी अपार्टमेंट्स बिक चुके हैं और तकरीबन 1200 परिवार यहां रह रहे हैं।