Thursday , 7 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » इराक, सीरिया में हवाई हमले जारी : अमेरिका

इराक, सीरिया में हवाई हमले जारी : अमेरिका

वाशिंगटन, 25 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिका और गठबंधन साझेदारों ने पिछले दो दिनों में सीरिया और इराक में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के खिलाफ दो दर्जन से ज्यादा हवाई हमले किए हैं।

अमेरिकी रक्षा मंत्रालय की तरफ से शनिवार को जारी किए गए बयान के मुताबिक, अमेरिका और सहयोगी सेना ने लड़ाकू जेट विमान, बमवर्षक विमान और मानवरहित विमान के साथ सीरिया में 13 हवाई हमले किए हैं।

कुर्द शहर अयान-अल-अरब (कोबेन) के पास आईएस की आठ सामरिक इकाईयों, आईएस की एक इकाई, एक वाहन, एक इमारत और आठ आतंकवादी ठिकानों पर 12 हवाई हमलें किए। अल हसाका के नजदीक एक अन्य हवाई हमले में आईएस का मोबाइल तेल ड्रीलिंग रिग भी नष्ट हो गया था।

ठीक इसी समय अमेरिका और गठबंधन सेना ने इराक में भी 13 हवाई हमले किए। सात हमलों से आईएस की हथियार उत्पादन इकाई, आईएस पुल और आईएस के दो वाहन नष्ट हो गए।

तल अफार के पास पांच हवाई हमलों से आईएस की एक इमारत, छह वाहन, एक बंकर, दो जहाज कंटेनर और दो जांच चौकियां नष्ट हो गई।

रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, इरबिल के नजदीक एक अन्य हवाई हमले से आईएस का जहाज कंटेनर, दो वाहन और तीन घुमावदार वाहन नष्ट हो गए।

ये हवाई हमले ‘ऑपरेशन इन्हेरन्ट रिजॉल्व’ के तहत किए गए। गौरतलब है कि आईएस आतंकवादी समूह का खात्मा करने के उद्देश्य से इस अभियान की शुरुआत की गई थी।

इराक, सीरिया में हवाई हमले जारी : अमेरिका Reviewed by on . वाशिंगटन, 25 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिका और गठबंधन साझेदारों ने पिछले दो दिनों में सीरिया और इराक में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के खिलाफ दो दर्जन से ज्यादा हवाई हमले क वाशिंगटन, 25 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिका और गठबंधन साझेदारों ने पिछले दो दिनों में सीरिया और इराक में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के खिलाफ दो दर्जन से ज्यादा हवाई हमले क Rating:
scroll to top