सुरक्षा सूत्र ने पहचान उजागर न करने की शर्त पर कहा, “ताजा रपटों के मुताबिक, मध्य समावा में हुए दो कार बम विस्फोटों में 20 लोगों की मौत हो गई और 40 अन्य घायल हो गए।”
सूत्र के मुताबिक, ये हमले दोपहर के आसपास हुए, जब प्रांतीय सरकार के परिसर में खड़ी कार में विस्फोट हो गया, जबकि समावा के अल-शारजी जिले के वयस्तम पार्किं ग में खड़ी एक अन्य कार में भी विस्फोट हो गया।
इन भीषण विस्फोटों से आसपास की कारें और इमारतें भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं।
गौरतलब है कि जून 2014 में इराक के कुछ हिस्सों पर आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के कब्जे के बाद से हिंसा का दौर जारी है।