इराक में आज एक आत्मघाती आतंकवादी द्वारा किए गए धमाके की चपेट में आकर दस व्यक्ति अपनी जान से हाथ धो बैठे।
उत्तर-पूर्वी इराक के बाकूबा नगर में आज यह दूसरा धमाका हुआ था। इससे पहले हुए धमाके में 37 व्यक्ति मारे गए थे।
राष्ट्रपति जलाल तलाबानी के बारे में एक विडियो देखने के लिए इकट्ठी हुई भीड़ के बीच पहुँचकर आत्मघाती आतंकवादी ने अपने शरीर से बँधे विस्फोटकों में धमाका कर दिया। तालाबानी सन 2012 से जर्मनी में अपना इलाज करा रहे हैं। दो दिन बाद ही इराक में संसद के चुनाव होने हैं।