Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » इराक में अमेरिका नया सैन्य अड्डा स्थापित करेगा

इराक में अमेरिका नया सैन्य अड्डा स्थापित करेगा

वाशिंगटन, 10 जून (आईएएनएस)। अमेरिका इराक के अनबर प्रांत में नया अड्डा स्थापित करेगा और इस्लामिक स्टेट के खिलाफ लड़ाई में इराकी सेना की मदद के लिए सलाहकार और प्रशिक्षक भेजेगा।

न्यूयार्क टाइम्स और द वॉल स्ट्रीट जर्नल में मंगलवार को प्रकाशित खबर के अनुसार वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों ने सैनिकों की वास्तविक संख्या अलग-अलग बताई है।

न्यूयार्क टाइम्स के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा 400 अतिरिक्त सैनिक भेजेंगे। द वॉल स्ट्रीट जर्नल ने यह संख्या 500 बताई है।

अमेरिका ने पिछली बार नवंबर में अतिरिक्त सैनिकों को उस वक्त भेजा था, जब ओबामा ने इराक में 1500 अतिरिक्त अमेरिकी सैनिकों की तैनाती को मंजूरी दी थी। इराक भेजे गए कुल सैनिकों की संख्या अभी 3080 है।

न्यूयार्क टाइम्स के अनुसार, इस कदम का मतलब होगा कि सेना अनबर की राजधानी रामादी को अपने नियंत्रण में लेने के लिए इराकी सुरक्षा बलों की मदद करेगी, जो कि 17 मई से इस्लामिक स्टेट के नियंत्रण में है।

समाचार पत्र के अनुसार, इराक में अमेरिकी रणनीति में बदलाव होगा, जिसके तहत उत्तरी इराक के मोसुल को दोबारा कब्जे में लेने की कोशिश की जाएगी।

इधर, 17 मई को इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों ने रामादी को अपने कब्जे में ले लिया था, जो कि बगदाद से 100 किलोमीटर पश्चिम में स्थित है।

इराक में अमेरिका नया सैन्य अड्डा स्थापित करेगा Reviewed by on . वाशिंगटन, 10 जून (आईएएनएस)। अमेरिका इराक के अनबर प्रांत में नया अड्डा स्थापित करेगा और इस्लामिक स्टेट के खिलाफ लड़ाई में इराकी सेना की मदद के लिए सलाहकार और प्र वाशिंगटन, 10 जून (आईएएनएस)। अमेरिका इराक के अनबर प्रांत में नया अड्डा स्थापित करेगा और इस्लामिक स्टेट के खिलाफ लड़ाई में इराकी सेना की मदद के लिए सलाहकार और प्र Rating:
scroll to top