बगदाद, 20 जून (आईएएनएस)। इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों ने उत्तरी इराक में कई सुन्नी कबायलियों को अगवा कर लिया है।
अरबी भाषा की समाचार एजेंसी अल-फोरात के मुताबिक, सुन्नी कट्टरपंथी समूह ने पश्चिमी तिकरित से दुलैम कबायलियों के 70 सदस्यों को अगवा कर लिया है।
अगवा किए गए लोगों के स्थान का अब तक कोई पता नहीं है और न ही यह जानकारी है कि उनकी रिहाई के लिए क्या मांगें की गई हैं।
इस्लामिक स्टेट के सदस्यों ने इराक तथा सीरिया के अपने नियंत्रण वाले इलाके से कई बार कबायलियों को अगवा किया है।
बगदाद से 130 किलोमीटर उत्तर स्थित तिकरित पर इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों ने पिछली गर्मी में नियंत्रण कर लिया था। उन्होंने देश के दूसरे सबसे बड़े शहर मोसुल पर भी नियंत्रण स्थापित कर लिया था।
इधर, 31 मार्च, 2015 को प्रधानमंत्री हैदर अल-अबादी ने तिकरित को इस्लामिक स्टेट से आजाद किए जाने की घोषणा की थी।