लंदन, 20 सितंबर (आईएएनएस)। संगीतकार इयान ब्राउन माता-पिता के लिए खरीदारी करने का हवाला देकर कोर्ट द्वारा ड्राइविंग पर लगाए जाने वाले संभावित प्रतिबंध से बच गए।
वेबसाइट ‘डेलीमेल डॉट कॉ डॉट यूके’ के मुताबिक, 30 मील प्रति घंटा वाले क्षेत्र में ब्राउन को 37 मील प्रति घंटा की रफ्तार से अपनी लेक्सस कार से ड्राइविंग करते पकड़ा गया, जिसके बाद उन्हें ड्राइविंग के लिए अयोग्य ठहराए जाने संबंधी मुकदमे का सामना करना पड़ा।
उन्हें मैनचेस्टर के स्टॉकपोर्ट में तेजी से कार चलाने का दोषी पाया गया, लेकिन ब्राउन ने कहा कि प्रतिबंध से उनके बूढ़े माता-पिता की देखभाल में बाधा आएगी।
उनके अनुसार, इस प्रतिबंध से वह आठ मील की दूरी पर रहने वाले अपने पिता जॉर्ज ब्राउन (81) और माता जीन (79) की देखभाल व किराने का सामान खरीदने संबंधी काम नहीं कर पाएंगे।
ब्राउन के वकील ने कहा, “वे दोनों बहुत बुजुर्ग और ज्यादा चल-फिर नहीं पाते हैं। उनकी देखभाल की जिम्मेदारी इयान पर आती है। वह उनके लिए काम और खरीदारी करके अपना दिन बिताते हैं।”
कोर्ट ने भी उनकी बात से सहमति जताते हुए प्रतिबंध नहीं लगाया। कोर्ट को लगा कि वह अत्यधिक काम का दबाव होने से परेशान हैं, इसलिए उन्हें छोड़ दिया।