लंदन, 12 जून (आईएएनएस)। ब्रिटेन विगत दिनों पश्चिम अफ्रीका में फैली इबोला बीमारी से साहसिक तरीके से लड़ने और इस दिशा में कड़ी मेहनत करने वालों को सम्मानित करेगा।
10, डाउनिंग स्ट्रीट से जारी एक बयान में कहा गया है कि करीब 3,000 ऐसे लोगों को पदक प्रदान किए जाएंगे, जो इस घातक बीमारी तथा इसके प्रसार को रोकने के लिए ब्रिटेन से दूर पश्चिम अफ्रीका के उच्च जोखिम वाले क्षेत्र में गए।
पदक की डिजाइन वरिष्ठ कलाकार जॉन बर्गदहल ने तैयार की है। पदक के लिए उनकी डिजाइन को एक प्रतिस्पर्धा के बाद चुना गया।
ये पदक उन सैन्य और नागरिक प्रशासन के कर्मचारियों को दिए जाएंगे, जो इबोला से लड़ने के लिए ब्रिटेन की ओर से पश्चिम अफ्रीका गए। जिन लोगों को पदक प्रदान किए जाने हैं, उनमें सशस्त्र बलों के सदस्य, राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा के चिकित्सक एवं नर्स, प्रयोगशाला विशेषज्ञ, नागरिक सेवा के सदस्य तथा ऐसे ही अन्य लोग शामिल हैं।