लंदन, 9 फरवरी (आईएएनएस)। ब्रिटिश सरकार ने नवस्थापित एक इबोला कोष में लगभग 3.3 करोड़ पाउंड यानी लगभग 5.00 करोड़ डॉलर की आर्थिक मदद का वादा किया है। बीबीसी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
इस धनराशि का इस्तेमाल तीन पश्चिम अफ्रीकी देशों -गिनी, लाइबेरिया और सिएरा लियोन- में इबोला से लोगों के बचाव में किया जाएगा।
चांसलर जॉर्ज ऑसबॉर्न के मुताबिक, ब्रिटेन इस कोष में आर्थिक मदद का वादा करने वाला पहला देश है।
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इबोला से निपटने के लिए ब्रिटेन हमेशा ही आगे रहा है। ब्रिटेन इस दिशा में धनराशि मुहैया कराने, पीड़ितों की देखभाल के लिए उपकरणों से लेकर दक्ष सहायताकर्मियों को उपलब्ध कराने और महामारी को नियंत्रित करने में प्रमुख भूमिका निभा रहा है।
मानवी त्रासदियों के साथ ही इस संक्रमण से गिनी, लाइबेरिया और सिएरा लियोन की अर्थव्यवस्था पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है।
गौरतलब है कि इस कोष की स्थापना अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने पिछले सप्ताह की थी। इस कोष के तहत आईएमएफ अपने मौजूदा संसाधनों से नई आपदा रोकथाम एवं राहत न्यास को धन मुहैया कराएगा।
दिसंबर 2013 से लेकर अब तक इबोला से लगभग 9,000 लोगों की मौत हो चुकी है।