अटलांटा, 26 सितम्बर – इबोला वायरस से संक्रमित अमेरिकी चिकित्सक रिकी सेक्रा को, सफल इलाज के बाद नेब्रास्का चिकित्सा केंद्र से छुट्टी दे दी गई। इस चिकित्सा केंद्र में तीन सप्ताह से रिकी का इलाज चल रहा था। नेब्रास्का चिकित्सा केंद्र में बायोकंटेनमेंट इकाई के चिकित्सा निदेशक फिल स्मिथ ने गुरुवार को ओमाहा में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “डॉक्टर रिकी को फिर से स्वस्थ होते देखना उनका उपचार करने वाले पूरे दल के लिए लिए सुखद है।”
रिकी (51) के रक्त की जांच के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। रक्त जांच की रिपोर्ट के मुताबिक, रिकी इबोला वायरस से मुक्त हैं।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने गुरुवार को बताया कि पश्चिम अफ्रीका में इबोला से संक्रमित रोगियों की संख्या 6,263 तक पहुंच गई है, जबकि मरने वालों की संख्या 2,917 हो गई है।
डॉक्टर रिकी ने गुरुवार को कहा, “मैं इस बीमारी से निकल कर बहुत आभारी हूं। ईश्वर और नेब्रास्का चिकित्सा केंद्र के दल का धन्यवाद।”
चिकित्सा केंद्र ने बताया कि इस सप्ताह रिकी का उपचार प्रयोगिक दवा ‘टीकेएम-इबोला’ से किया गया।
रिकी ने डॉक्टर केंट ब्रंटल से रक्ताधान भी प्राप्त किया। डॉक्टर केंट अमेरिका के पहले चिकित्सक हैं, जिनका इबोला का सफल इलाज हुआ था। वह अब स्वस्थ हैं।
केंट और नर्स नैंसी रिटबल का उपचार अटलांटा के इमोरी युनिवर्सिटी अस्पताल में हुआ था।
इबोला संक्रमित एक अन्य अमेरिकी को भी तीन सप्ताह पहले इमोरी अस्पताल में स्थानांतरित किया गया था।