Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 इप्सा डे-केयर ने मनाया विंटर कार्निवाल | dharmpath.com

Thursday , 28 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » इप्सा डे-केयर ने मनाया विंटर कार्निवाल

इप्सा डे-केयर ने मनाया विंटर कार्निवाल

गुरुग्राम, 25 दिसम्बर (आईएएनएस)। इप्सा डे-केयर ने विंटर कार्निवाल-2018 का सफल आयोजन किया। छुट्टियों के मौसम में आयोजित इस कार्निवाल में अभिभावकों और बच्चों ने मिलकर हिस्सा लिया और स्वादिष्ट भोजन के साथ-साथ अलग-अलग तरह के गेम और परफॉर्मेंस का आनंद उठाया।

सह-संस्थापक और सीईओ कंचन मित्तल ने कहा, “बच्चों को आनंद के साथ पढ़ाई का माहौल देने और उनके विकास में सहायक बनने का इप्सा को गर्व है। इसके साथ-साथ हम बच्चों को नए आइडिया को निखारने का मौका भी देते हैं, जो डे-केयर के क्षेत्र में हमें अग्रणी बनाता है।”

कार्निवाल के दौरान ‘ओओएल’ के नाम से छोटे बच्चों के लिए आयोजित मैटेरियल थिएटर परफॉर्मेंस आकर्षण का केंद्र रहा। यह बच्चों के साथ-साथ उनके माता-पिता को भी पसंद आया।

परफॉर्मर चोइती घोष ने अपनी कला से लोगों को लुभाया। कार्निवाल का आयोजन नोएडा के सेक्टर-61 में और गुरुग्राम के डीएलएफ फेस-5, सेक्टर-91 और सेक्टर-51 में किया गया। बच्चों और माता-पिता ने इस कार्निवाल में सर्दी और गर्मी का मिलाजुला एहसास पाया।

यह कार्निवाल बच्चों के लिए किसी यादगार लम्हे जैसा रहा। आर्ट एंड क्रॉफ्ट, स्टोरीटेलिंग, मैजिक शो, पपेट शो, डांस और स्पोर्ट्स जैसी गतिविधियों ने बच्चों को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

इस मौके पर उपस्थित रही अभिभावक डॉ. अस्मिता ने कहा, “विंटर कार्निवाल ने हमें एक परिवार का एहसास दिया। आम दिनों का बिजी शेड्यूल हमें इस तरह के आनंद से दूर रखता है। ऐसे में इस कार्निवाल के जरिये हम साथ आए और जमकर आनंद उठाया। बच्चों ने भी आयोजन का भरपूर मजा लिया। यहां हुए मैजिक शो की यादें तो कई दिन हमारे साथ रहेंगी।”

यह कार्निवाल बच्चों और माता-पिता के लिए शानदार अनुभव साबित हुआ और सबके चेहरे पर मुस्कान रही।

इप्सा डे-केयर ने मनाया विंटर कार्निवाल Reviewed by on . गुरुग्राम, 25 दिसम्बर (आईएएनएस)। इप्सा डे-केयर ने विंटर कार्निवाल-2018 का सफल आयोजन किया। छुट्टियों के मौसम में आयोजित इस कार्निवाल में अभिभावकों और बच्चों ने म गुरुग्राम, 25 दिसम्बर (आईएएनएस)। इप्सा डे-केयर ने विंटर कार्निवाल-2018 का सफल आयोजन किया। छुट्टियों के मौसम में आयोजित इस कार्निवाल में अभिभावकों और बच्चों ने म Rating:
scroll to top