अनिल सिंह-(भोपाल)– मप्र के मुख्यमंत्री इन्वेस्टर्स मीट के जरिये स्वयं की ब्रांडिंग कर रहे हैं यह आरोप मप्र कांग्रेस के अध्यक्ष अरुण यादव ने पत्रकारों से बात-चीत के दौरान लगाया.उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री बिजली की उपलब्धता के गलत आंकड़े प्रस्तुत कर रहे हैं.उन्होंने यह भी कहा की इंदौर में आयोजित पूर्व इन्वेस्टर्स मीट से इंदौर को कोई फायदा नहीं हुआ है.पूर्व में 1300 से अधिक अनुबंधों में से 30 भी जमीन पर नहीं आये हैं.
आज कांग्रेस इंदौर में करेगी प्रदर्शन
कांग्रेस आज इंदौर के परदेसिपुरा चौराहे पर इन्वेस्टर्स समिट में प्रदर्शित फर्जी आंकड़ों और कांग्रेस के नेताओं को न बुलाने के मुद्दे पर प्रदर्शन करेगी जिसमें अरुण यादव शामिल होंगे.
कांग्रेस गुटबाजी में फंसी हुई है
जब उनसे पुछा गया की नेता प्रतिपक्ष सत्यदेव कटारे इस मुहीम से गायब हैं तब अरुण यादव बोले की वे आज प्रदर्शन में शामिल होगे.किसी भी अल्पसंख्यक वर्ग के नेता को कमेटी में न शामिल करने से वैसे ही अरुण यादव अपने ही नेताओं का निशाना बने हुए हैं.
कांग्रेस का आरोप
कांग्रेस ने आरोप लगाया की 250 करोड़ के इस आयोजन में खर्च के बाद क्या निकल कर सामने आयेगा वह प्रदेश की जनता को एहसास नहीं है.यह पूछने पर की आप लोग जनता के लिए किये जा रहे इस विकास कार्यक्रम का क्यों विरोध कर रहे है पर वे बोले आप लोग देख लीजियेगा शिवराज सिंह के इस झूठ का भांडा फूटेगा,ये योजना इस समय व्यावहारिक नहीं है और शिवराज जनता के लिए नहीं अपनी ब्रांडिंग के लिए यह आयोजन कर 250 करोड़ रुपये की दिवाली मना रहे हैं.