बेंगलुरू, 12 अप्रैल (आईएएनएस)। प्रमुख सॉफ्टवेयर कंपनी इन्फोसिस ने शुक्रवार को कहा कि पिछले कई साल में पहली बार उसका निवल मुनाफा वित्त वर्ष 2018-19 में घटा है। कंपनी का निवल मुनाफा 2018-19 में पिछले साल के मुकाबले 3.9 फीसदी घटकर 15,404 करोड़ रुपये रह गया।
वित्त वर्ष 2017-18 में इन्फोसिस का मुनाफा 16,029 करोड़ रुपये रहा था।
इन्फोसिस ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) की नियामकीय फाइलिंग में कहा कि उसका समेकित राजस्व हालांकि पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 2018-19 में 17.2 फीसदी बढ़कर 82,675 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2017-18 में कंपनी का समेकित राजस्व 70,522 करोड़ रुपये था।