नई दिल्ली, 4 जून (आईएएनएस)। देश में नवाचार की संस्कृति बनाने, स्थानीय जरूरतें पूरी करने वाले समाधान इजाद करने और देश में प्रौद्योगिकी की स्वीकृति बढ़ाने के लिए माहौल निर्मित करने के मकसद से शुरू की गई इंटेल एंड डीएसटी ‘इन्नोवेट फॉर डिजिटल इंडिया’ चुनौती में प्रविष्टि भेजने की अंतिम तिथि 22 जून, 2015 है।
यहां जारी एक बयान के मुताबिक, इस प्रतियोगिता में देश के विविध क्षेत्रों के उद्यमी, युवा, शिक्षाविद, डिजाइनर और इंजीनियर अपनी-अपनी परियोजनाओं का नमूना भेज सकेंगे। चुनौती के तीन विजेताओं को 20 लाख रुपये प्रत्येक की शुरुआती पूंजी दी जाएगी और परियोजनाओं को एक लाभदायक कारोबार में बदलने के लिए कई चरणों में और कई प्रकार से सहायता की जाएगी।
चुनौती का डिजाइन विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) के सहयोग से किया गया है, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, माईगव डॉट इन से भी सहायता मिली है और इसका प्रबंधन भारतीय प्रबंधन संस्थान-अहमदाबाद के नवाचार इनक्यूबेशन एवं उद्यमिता केंद्र (सीआईआईई) द्वारा किया जाएगा।