अनिल श्रीवास्तव-(पिटोल )-इन्दौर अहमदाबाद नेषनल हाईवे 59 पर रोजाना बावडी फाटे के पास कभी मोटर सायकल चालक तो कभी छोटे चार पहीया वाहन चालक दुर्घटना का षिकार हो रहे है। पिछले दिनो एक इन्डीगांे कार दूर्घटना ग्रस्त हुई थी। उसी तर्ज प् आज
सूबह एक इनोवा गाडी जी.जे. 1 एच एल 2128 कार दूर्घटना ग्रस्त हो गई जिसमे कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार के अन्दर षब्बीर भाई पिता तेयब भाई बोहरा तथा अब्बास पिता फखरूदीन बोहरा निवासी गुजरात खेडा ने बताया की गुजरात बोर्डर से अच्छा रोड होने से हम लोग 70 से 80 की गति से चल रहे थे वही पिटोल मे होटल रधुन्नदन के पास नाले मे गाडी दुर्धटना होते हाते बची वही आगे रोड अच्छा था परन्तु आगे अचानक रोड टुटा होने के कारण तथा रोड के साईड के सोल्डर अस्त व्यस्त होने के कारण अचानक बडे गडडो वाले रोड पर हमारी गाडी पलटी खा गई ढवं पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई
चार जगह होती है रोज दूर्घटनाए –
रोड सममतल नही होने से बावडी फाटे में छोटे बडे वाहनो को रोजाना हजारो रूप्यो का नुकसान हो रहा है। कभी बडे वाहनो के पट्रटे एव गुल्ले टूट रहे है , तो छोटे वाहनो के चेम्बर तथा मोटर सायकिल चालक इन्ही स्थानो पर गिर जाते है ,बावडी फाटा , पाॅच का नाका , खेडी नाला की स्थीती उबड खाबड रोड के कारण दयनीय है वही मोद नदी धाट पर रोजाना दुर्धटनाऐ होती हे वही फुलमाल मे गाडी चलाना मानो मौत के साथ सफर करने जेसा हे इन चारो स्थानो पर पर रोजाना आपराधीक धटनाॅए होरही हे कभी मोटर सायकल चालक लुटा जाते हे कभी चार पहीया वाहन चालक एंव मालीक बहार प्रदेष के लुटे हुये चालक तो पुलिस कार्यवाही दोडधाम की वजह से पुलिस रिर्पाेट लिखवाते ही नही है।
नये कलेक्टर सा से है ग्रामीणों को – पिटोल एवं आसपास के क्षेत्र के ग्रामीणों को कलेक्टर बोरकर से आषा है की फुलमाल फाटे के नीचे नाले मे जिस प्रकार हाइवे रोड का पेचवर्क किया है उसी प्रकार बावडी, एवं पांच का नाका को एवं फुलमाल वाले रोड का डामरीकरण कर रोड को व्यवस्थित करवा दे।
ब्रेकिंग न्यूज़
- » भारत बनाएगा अब या न्यूक्लियर सबमरीन बेस
- » घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपए की बढ़ोतरी
- » भारतीय शेयर बाजार-सेंसेक्स 3000 पॉइंट गिरा, निफ्टी भी 4 फीसदी टूटा
- » मप्र: भ्रष्टाचार उजागर करने वाले पत्रकार का घर जलाया
- » एमए बेबी बने CPIM के नए महासचिव
- » वक्फ बिल की संवैधानिक वैधता को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी कांग्रेस: जयराम रमेश
- » भोपाल:शराब दुकान के विरोध में धरने पर बैठे रहवासी
- » भोपाल में 10 फीसदी बढ़ा प्रॉपर्टी टैक्स, पानी भी हुआ महंगा
- » वक्फ बिल:JDU के 2 नेताओं ने दिया इस्तीफा
- » सोना 95,000 रुपये