अदीस अबाबा, 10 मार्च (आईएएनएस)। इथोपियन एयरलाइंस का एक विमान रविवार को उड़ान भरने के कुछ देर पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में विमान में सवार सभी 157 लोगों की मौत हो गई।
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, एयरलाइन ने कहा कि इथोपिया की राजधानी से केन्या के नैरोबी के लिए उड़ान ईटी302 में 149 यात्री व 8 क्रू मेंबर सवार थे।
इथोपियन एयरलाइन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तेवोल्डे गेब्रेमारियम ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस उड़ान में 30 से ज्यादा देशों के यात्री सवार थे।
उन्होंने कहा कि इसमें 32 केन्याई, 18 कनाडा के, नौ इथोपिया, आठ इटली के, आठ चीन के, अमेरिका के आठ, ब्रिटेन के सात, फ्रांस के सात, मिस्र के छह, हॉलैंड के पांच, चार भारतीय व स्लोवाकिया के चार लोग सवार थे।
इस उड़ान में तीन ऑस्ट्रिया के, स्वीडेन के तीन, रूस के तीन, मोरक्को के दो, स्पेन के दो व इजरायल के दो लोग सवार थे।
इसके अलावा बेल्जियम, इंडोनेशिया, सोमालिया, नार्वे, सर्बिया, टोगो, मोजाम्बिक, रवांडा, सूडान, युगांडा व यमन, प्रत्येक से एक यात्री थे।
विमान उड़ान भरने के छह मिनट बाद सुबह 8.44 बजे दुर्घटनाग्रस्त हुआ। दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।
एयरलाइन ने कहा कि पायलट ने कथित तौर दिक्कत की बात कही थी और अदीस अबाबा वापस लौटने के लिए कहा था।
मारे जाने वाले लोगों की पहली पुष्टि इथोपिया के प्रधानमंत्री अबी अहमद द्वारा ट्विटर पर मृतकों के प्रति ‘गहरी संवेदना’ जताने पर हुई।
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बीबीसी से कहा कि विमान के जमीन पर गिरते ही उसमें भीषण आग लग गई।
प्रत्यक्षदर्शी ने कहा, “विस्फोट व आग इतनी भयावह थी कि हम उसके नजदीक नहीं जा सके।”
उन्होंने कहा, “सब कुछ जल चुका है। वर्तमान में घटनास्थल के पास चार हेलीकॉप्टर हैं।”
इससे पहले एक बयान में एयरलाइन ने कहा कि बिशोफतु शहर के करीब दुर्घटना स्थल के निकट तलाश व बचाव अभियान चल रहा है।