अदीस अबाबा स्कूल नेट परियोजना 64 माध्यमिक स्कूलों व एक विश्वविद्यालय कॉलेज सहित कुल 65 शैक्षणिक संस्थानों को सूचना व संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) के माध्यम से जोड़ेगा।
ब्यूरो प्रमुख दिलामो ओतोरे के मुताबिक, अदीस अबाबा सिटी एजुकेशन ब्यूरो ने परियोजना का क्रियान्वयन किया है, जिसकी लागत 1.15 करोड़ अमेरिकी डॉलर से अधिक है।
अदीस अबाबा के मेनेलिक 2 सेकंडरी स्कूल में परियोजना के लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए दिलामो ने कहा कि परियोजना में देश की शैक्षणिक प्रणाली को आईसीटी प्रौद्योगिकी का समर्थन मिलेगा।
दिलामो ने कहा, “आज हम इस बुनियादी सुविधा की शुरुआत कर रहे हैं, जो एक प्रौद्योगिकी है और यह शिक्षकों व छात्रों को सीखने-सिखाने की प्रक्रिया में मदद करेगा।”