रोम, 29 मई (आईएएनएस)। इतालवी तटरक्षक बल ने सिसिली के अगस्ता शहर से लगभग 200 किलोमीटर दूर स्थित सिसिली के जलडमरूमध्य में एक मत्स्य नौका पर सवार 234 प्रवासियों के बचाव अभियान की एक फुटेज जारी की है।
तटरक्षक बल ने गुरुवार को एक बयान में बताया कि यह अभियान बुधवार रात को चलाए गए बचाव अभियान में 187 पुरुषों, 38 महिलाओं और नौ बच्चों सहित सभी यात्रियों को अगस्ता पत्तन पर सुरक्षित पहुंचाया गया।
यह नौका एक इतालवी नौसेना हेलकॉप्टर को दिखी थी, जिसके बाद तटरक्षक बल के राहत केंद्र ने दो जहाजों को संकट से घिरी नौका की मदद करने का आदेश दिया था।
अफ्रीकी देशों से नागरिकों का पलायन इटली के तट की ओर लगातार जारी है जबकि ऐसी यात्राएं कई बार त्रासदी भी साबित होती हैं, जैसे 19 अप्रैल को प्रवासी नागरिकों से भरी नौका समुद्र में डूब गई, जिसमें 850 लोग सवार थे।