मुंबई, 6 फरवरी (आईएएनएस)। नृत्य निर्देशिका सरोज खान से धारावाहिक ‘इतना करो ना मुझे प्यार’ में संगीत समारोह के एक दृश्य की कोरियोग्राफी कराने के लिए संपर्क किया गया है।
धारावाहिक में निशी (रिया शर्मा) और जिग्नेश (मेहुल व्यास) शादी के बंधन में बंधते दिखाए जाएंगे। एक सूत्र के मुताबिक, धारावाहिक के निर्माताओं ने सरोज से संपर्क किया है, ताकि वह इसके कलाकारों के लिए डांस स्टेप तय करें।
सरोज ने ‘हम दिल दे चुके सनम’, ‘जब वी मेट’, ‘देवदास’, ‘तेजाब’ और ‘चालबाज’ जैसी चर्चित फिल्मों में नृत्य निर्देशन किया है।
‘इतना करो ना मुझे प्यार’ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित हो रहा है।