इटावा, 31 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी और सांसद डिंपल यादव ने यहां ताज आगरा कार रैली को शनिवार दोपहर पहली बार इटावा लायन सफारी से हरी झंडी दिखाई। इस कार्यक्रम में अखिलेश को भी शामिल होना था, लेकिन वह पहुंच नहीं सके।
डिंपल ने कहा कि कार रैली मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की महत्वाकांक्षी परियोजना थी और इससे पर्यटन के क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा।
आगरा मोटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव राजीव गुप्ता ने आईएएनएस से कहा, “सभी 80 प्रतिभागी देर शाम तक आगरा पहुंचेंगे और रविवार सुबह वे बाह स्थित चंबल के मगरमच्छ अभ्यारण्य के लिए निकलेंगे, और वहां से वे बातेश्वर जाएंगे और शाम तक होटल कंट्री-यार्ड मेरिअट लौट आएंगे।”
गुप्ता ने कहा कि रैली में 20 महिला प्रतिभागी भी भाग ले रहीं हैं। उन्होंने बताया, “इस आयोजन में भाग लेने वाली तीन महिलाएं लकवाग्रस्त हैं।”
इस मौके पर फॉर्मूला वन कार रेसर हरविजय बहिया, उत्तर प्रदेश के पर्यटन महानिदेशक अमृत अभिजात और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।