रोम, 14 जनवरी (आईएएनएस)। इटली में इस्लामिक स्टेट के साथ संपर्क रखने के संदेह में 10 संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ द्वारा मंगलवार को जारी रपट के अनुसार, अभियोजन पक्ष के मुख्य वकील मैसिमो पिग्नेटोन ने कहा कि आतंकवादी हमले की मंशा से इटली में रह रहे मुसलमानों से संपर्क रखने की संभावना को देखते हुए जांच शुरू की गई है।
वकील इस्लामिक स्टेट के सदस्यों के साथ उनके संबंधों की जांच करेंगे। औपचारिक जांच-पड़ताल की शुरुआत इंटरनेट पर संदेहास्पद गतिविधियों के बाद की गई।
रोम के आतंकवाद निरोधी दस्ते के प्रमुख डिएगो पैरेंटे ने सोमवार को कहा कि फ्रांस में हुए हालिया आतंकवादी हमले के बाद से इटली सतर्क हो गया है।
यहूदी जिलों और संभावित संवेदनशील स्थलों -मीडिया कार्यालय, दूतावास, सरकारी इमारत और धार्मिक स्थलों- की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
इटली प्रशासन ने वैटिकन सिटी पर भी संभावित हमले को स्वीकारा है और मीडिया रपट में कहा गया है कि अमेरिका ने वैटिकन पर संभावित हमले को लेकर आगाह किया है।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।