मिलान, 23 फरवरी (आईएएनएस)। एसी मिलान ने इटली लीग के 25वें दौर के मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए शुक्रवार रात यहां एम्पोली को 3-0 से हरा दिया।
इस जीत के बाद तालिका में चौथे स्थान पर मौजूद मिलान के 45 अंक हो गए हैं जबकि एम्पोली 21 अंकों के साथ 17वें स्थान पर स्थित है।
बीबीसी के अनुसार, इस मैच का पहला गोल स्ट्राइकर क्रिस्जटॉफ पियाटेक ने किया। विंटर ट्रांसफर विंडो में मिलान से जुड़े 23 वर्षीय पियोटक शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। मिलान के लिए वह अभी तक छह मैचों कुल सात गोल दाग चुके हैं।
पहले हाफ में हालांकि, कोई भी टीम बढ़त नहीं बना पाई। मिलान ने गेंद पर अधिक समय तक नियंत्रण रखा लेकिन मेहमान टीम के खिलाड़ियों ने भी उसे गोल करने का कोई साफ मौका नहीं दिया।
पियाटेक ने 49वें मिनट में आठ गज की दूरी से गोल करते हुए अपनी टीम को बढ़त दिलाई।
इसके बाद, मिलान ने मुकाबले में अपना दबदबा बना लिया।
पियाटेक के गोल करने के दो मिनट बाद मेजबान टीम ने एक और शानदार मूव बनाया। इस बार फ्रैंक किस्से ने 18 गज के बॉक्स के अदंर से गोल दागते हुए मिलान की बढ़त को दोगुना कर दिया।
मिलान का खेल लगातार बेहतर होता गया। 67वें मिनट में सामू कास्टेलो ने शानदार गोल करते हुए मेजबान टीम की जीत सुनिश्चित कर दी।
इस मैच में मिलान ने दो बार और गेंद को गोल में डाला लेकिन रेफरी ने वीएआर की मदद लेते हुए उसे नकार दिया।