रोम, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)। इटली में मंत्रिमंडल ने 2016 के बजट प्रस्ताव पेश किए हैं। बजट में घरेलू खपत और आर्थिक सुधार को बढ़ावा देने उपाय शामिल हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, गुरुवार को पेश 27 अरब यूरो की योजना को साल के अंत तक संसद से मंजूरी मिलना आवश्यक है।
इस प्रस्ताव को यूरोपियन संघ (ईयू) आयोग को भेज गया है, जो कि ईयू में शामिल देश के राष्ट्रीय बजट के आकलन का प्रभारी है। आकलन में इस बात की जांच की जाएगी कि क्या बजट प्रस्ताव में ईयू के राजकोषीय नियमों का पालन किया गया है या नहीं।
ईयू की कार्यकारी इकाई मांग की सकती है कि इटली प्रस्ताव को मंजूरी दिए जाने से पहले उसमें कुछ बदलाव करे।
प्रधानमंत्री मातेओ रेंजी और आर्थिक मंत्री पीर कार्लो पैडोऑन ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बजट प्रस्ताव में शामिल एक प्रमुख उपाय प्राथमिक आवासों पर एक विवादास्पद संपत्ति कर को समाप्त करना है।
वर्ष 2016 के बजट में कृषि उपकरण और कृषि संबंधित इमारतों पर कर कटौती, नागरिक सेवाओं पर कर घटाने, और नई मशनरी में निवेश कर रहीं कंपनियों के लिए एक कर व्यवस्था भी पेश की जाएगी।
रेंजी ने कहा कि इटली की अर्थव्यवस्था मजबूत करने और खपत बढ़ाने के लिए एक खर्चीले बजट की आवश्यकता है। इटली की अर्थव्यवस्था ने तीन वर्ष की मंदी के बाद हाल ही में सुधार के संकेत दिए हैं।
उन्होंने कहा, “करों को बढ़ाया नहीं जा रहा है, उन्हें घटाया जा रहा है।”