कोलकाता, 26 जून (आईएएनएस)। सस्ती दवा की दुकानों के जरिए सस्ती दवाएं मुहैया कराने वाली पश्चिम बंगाल की पहल को इटली में प्रस्तावित एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में पेश किया जाएगा। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा, “सरकारी अस्पतालों में स्थित हमारी उचित दर की दवा दुकानें और नैदानिक केंद्र अंतर्राष्ट्रीय समुदाय का ध्यान आकर्षित कर रही हैं और उनकी प्रशंसा हो रही है।”
ममता ने अपनी एक फेसबुक पोस्ट में कहा, “मरीजों की जेब पर पड़ने वाले बोझ को कम करने के लिए हमारी सरकार द्वारा किए गए नवीन प्रावधान पर एक शोध किया गया है और मिलान में आयोजित होने वाली 11वीं वल्र्ड कांग्रेस ऑफ इंटरनेशनल हेल्थ इकॉनॉमिक्स एसोसिएशन में व्याख्यान के लिए इसको चयनित किया गया है, जिसका आयोजन 12-15 जुलाई, 2015 के दौरान होगा।”
उन्होंने कहा कि चार साल के दौरान उचित मूल्य की 99 दवा की दुकानें खोली गई हैं। इन दुकानों में 48 से 77.2 फीसदी तक की छूट मिलती है।
ममता ने कहा, “अबतक 157 लाख मरीजों ने 440 करोड़ रुपये की छूट का लाभ लिया है। पूरे देश के लिए इसे आदर्श घोषित किया गया है। इसके अलावा चार सालों के दौरान 58 से अधिक उचित मूल्य के नैदानिक केंद्र स्थापित किए गए हैं, जहां उचित दर पर एक्स-रे, डायलिसिस, सीटी स्कैन और एमआरआई किए जाते हैं।”