मिलान, 9 सितम्बर (आईएएनएस)। इटली की फुटबाल टीम के पूर्व कोच जियोवानी ट्रापाटोनी ने स्वीकार किया है कि इटली की मौजूदा टीम में अर्जेटीना के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी या पुर्तगाल के स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो जैसे किसी स्टर खिलाड़ी की कमी है।
यूरो 2016 क्वालिफायर में इटली माल्टा और बुल्गारिया के खिलाफ अपने पिछले दोनों मैच किसी तरह 1-0 से जीतने में सफल रही, हालांकि इन दो जीत की बदौलत इटली ग्रुप एच में शीर्ष पर पहुंच गई।
ग्रुप-एच में इटली को अभी दो मैच और खेलने हैं।
ट्रापाटोनी को हालांकि पूरा विश्वास है कि इटली फ्रांस में होने वाले यूरो 2016 में खिताब के प्रबल दावेदारों में से होगी।
पूर्व कोच यूरो 2016 में अपनी टीम की संभावना के बारे में आशावादी बने रहेंगे।
उन्होंने कहा, “मैं आश्वस्त हूं कि हम हमेशा की तरह यूरो 2016 में प्रमुख टीमों में शामिल होंगे। आलोचक बढ़-चढ़ कर कह रहे हैं लेकिन यह सामान्य बात है।”