मध्य इटली में आए भूकंप में 292 लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें अधिकांश लोग एमाट्रिस के रहने वाले थे, जो टमाटर की प्रसिद्ध चटनी ‘अमाट्रिसियाना’ के लिए प्रसिद्ध है।
शार्ली हेब्दो ने भूकंप के बाद दो कार्टून प्रकाशित किए थे। पहले कार्टून का शीर्षक ‘अर्थक्वेक इटैलियन स्टाइल’ था, जिसमें भूकंप में बचे लोगों को चटनी से सने और उनके ऊपर खून व लैसाग्ना की परतों के साथ दर्शाया गया था।
इन कार्टूनों पर इतालवी लोगों ने तुरंत विरोध जताया था और साथ ही रोम में फ्रांसीसी दूतावास को ‘फ्रांस की स्थिति के प्रतिनिधित्व का कोई रास्ता नहीं’ वाले एक बयान जारी करने को मजबूर किया था।