काहिरा, 20 मई (आईएएनएस)। मिस्र के सशस्त्र बलों ने शुक्रवार को कहा कि विमानन कंपनी ‘इजिप्ट एयर’ के लापता विमान का मलबा मिल गया है, लेकिन उस जगह तक पहुंचने की कोशिशें जारी हैं, जहां यह आखिरी बार मौजूद था। इसके अलावा ब्लैक बॉक्स की तलाश भी जारी है।
फ्रांस की राजधानी पेरिस से मिस्र की राजधानी काहिरा आ रहे इस विमान में 66 लोग सवार थे और यह भूमध्यसागर के ऊपर से अचानक ओझल हो गया था।
चैनल ‘सीएनएन’ की रिपोर्ट के अनुसार, इजिप्ट एयर ने मलबा मिलने की खबर की पुष्टि की है और इस हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति सहानुभूति व्यक्त की है।
विमानन कंपनी इजिप्ट एयर की ओर से ट्विटर पर लिखा गया, “इजिप्ट एयर को विमान संख्या 804 के पीड़ितों के परिवारों से सहानुभूति है और इस दुखद हादसे पर गहन अफसोस व्यक्त करती है।”
सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल मोहम्मद समीर के अनुसार, विमान संख्या एमएस-804 के हिस्से और इसके यात्रियों का सामान तटीय शहर अलेक्जेंड्रिया से 290 किलोमीटर दूर उत्तर में मिला है।
विमान बुधवार रात 11.09 बजे पेरिस से रवाना हुआ था और इसे गुरुवार तड़के 3.15 बजे राजधानी काहिरा में उतरना था। यह तड़के 2.30 बजे रडार स्क्रीन से एकाएक ओझल हो गया।
विमान में 56 यात्री, चालक दल के सात सदस्य और तीन सुरक्षाकर्मी सवार थे।
इजिप्ट एयर ने कहा, “एयरलाइन पुष्टि करती है कि यह हर मोर्चे पर हालात से निपटने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है।”
मिस्र के रक्षा मंत्रालय ने जहां से विमान रडार से ओझल हुआ था, उस जगह से पांच मील दूर दक्षिण में शव, मलबा व सामान मिलने की पुष्टि की है।
फ्रांस, ग्रीस व तुर्की की मदद से मिस्र तलाशी अभियान की अगुवाई कर रहा है।
मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि नौसेना को कुछ यात्रियों का सामान भी मिला है और विमान के ब्लैक बॉक्स तक पहुंचने के लिए इलाके को छाना जा रहा है।