यह विमान गुरुवार को पेरिस से मिस्र की राजधानी काहिरा जाते समय लापता हो गया। इसमें 66 लोग सवार हैं।
समाचारपत्र ‘द हिल न्यूज’ ने मैककॉल के हवाले से बताया कि हालांकि विमान के ब्लैक बॉक्स न मिलने तक स्पष्ट नहीं हो पाएगा कि आखिरकार क्या हुआ था। लेकिन कुछ संकेत संभावित आतंकवादी हमले की ओर इशारा कर रहे हैं।
मैककॉल ने कहा, “जाहिर है कि आतंकवाद से जुड़ी चिंताएं हैं। विमान काहिरा, तूनिस और पेरिस में था तो ऐसा हो सकता है कि पेरिस हवाईअड्डे पर ही विमान में बम रखा गया हो या फिर विमान में पहले से ही बम रखा हो सकता है।”
इजिप्ट एयर के अधिकारियों का कहना है कि एयरबस ए320 गुरुवार को काहिरा के स्थानीय समयानुसार तड़के 2.45 बजे मिस्र के हवाईक्षेत्र में प्रवेश के बाद लापता हो गया। इसमें 66 यात्री सवार थे, जिसमें मिस्र के 30, फ्रांस के 15, इराक के दो और अल्जीरिया, बेल्जियम, पुर्तगाल, ब्रिटेन, कनाडा, चाड, कुवैत, सऊदी अरब और सूडान का एक-एक नागरिक सवार है।
इजिप्ट एयर ने गुरुवार को कारपाथोस के पास लापता विमान का मलबा मिलने की देश के विदेश मंत्रालय की खबर की पुष्टि की।