तेल अवीव, 17 मार्च (आईएएनएस)। इजरायल में संसदीय चुनाव के लिए मतदान मंगलवार को शुरू हो गया। इसमें प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की पार्टी लिकुड और विपक्ष के नेता इशाक हेजरेग की लेबर पार्टी के बीच कांटे की टक्कर होने की संभावना है।
इजरायली संसद ‘कनेस्सेट’ (संसद) के लिए हो रहे चुनाव के प्रमुख उम्मीदवारों में नेतन्याहू और हेजरेग के अतिरिक्त पूर्व न्याय मंत्री त्जिपी लिवनी, पूर्व कल्याण एवं संचार मंत्री मोशे कहलॉन भी शामिल हैं।
समाचारपत्र ‘टाइम्स ऑफ इजरायल’ की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों के मुताबिक, 20वें कनेस्सेट (संसद) के चुनाव में इजरायल के 59 लाख मतदाताओं में से 80 फीसदी से अधिक द्वारा अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की संभावना है।
संसदीय चुनाव के लिए मतदान सुबह सात बजे ही शुरू हो गया। चुनाव के लिए 10,372 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से अधिकतर सुबह सात बजे ही खुल गए थे। मतदान केंद्र रात 10 बजे बंद होने हैं। ग्रामीण समुदायों, अस्पतालों और जेल में स्थित कुछ मतदान केंद्रों में मतदान देर से शुरू हुआ।
इजरायल में सरकार का मुखिया प्रधानमंत्री होता है। इजरायल की राजनीति में वह सबसे शक्तिशाली व्यक्ति होता है। प्रधानमंत्री का कार्यकाल पांच साल का होता है। नेतन्याहू देश के नौवें प्रधानमंत्री हैं। वह 31 मार्च, 2009 से इस पद पर आसीन हैं।