रामल्ला, 6 अगस्त (आईएएनएस)। इजरायल के विभिन्न कारावासों में गुरुवार को 120 फिलिस्तीनी कैदी अनशन पर बैठ गए।
यह जानकारी फिलिस्तीनी अधिकारियों ने दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, कैदियों के मामले के फिलिस्तीनी निगम ने एक बयान जारी कर कहा कि कैदियों ने जेल में उनके साथ किए जा रहे अमानवीय रवैये के खिलाफ अनशन पर जाने का फैसला किया है।
बयान के मुताबिक, “कैदियों की मांग स्पष्ट है। वे अमानवीय व्यवहार जैसे कक्ष में जबरन घुसकर कैदियों की घुसपैठियों की तरह जांच करने पर रोक लगाना चाहते हैं।”
इजरायल की जेलों में करीब 7,000 फिलिस्तीनी कैदी है, जिनमें से कई ने 20 साल कारावास में बिताए हैं।