Friday , 1 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » इजरायल ने हिंसा के मद्देनजर गाजा क्रॉसिंग बंद की

इजरायल ने हिंसा के मद्देनजर गाजा क्रॉसिंग बंद की

जेरूसलम, 19 अगस्त (आईएएनएस)। इजरायल ने रविवार को कहा कि गाजा पट्टी से लगी अपनी क्रॉसिंग को उसने बंद कर दिया है जहां इस सप्ताहांत हिंसा हुई थी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, रक्षा मंत्री एविगडोर लिबेरमैन ने एक बयान में कहा कि उन्होंने मानवीय मामलों की स्थिति को छोड़कर अस्थाई रूप से एरेज क्रॉसिंग को बंद करने का फैसला किया है।

फिलीस्तीनियों ने शुक्रवार को इजरायल और गाजा के बीच की सीमा के निकट फिर से विरोध प्रदर्शन किया था।

रैली के दौरान इजरायली बलों की ओर ज्वलनशील पदार्थ से भरी बोतलें और विस्फोटक फेंके गए।

प्रतिक्रियास्वरूप इजरायली सेना ने फायरिंग की और आंसू गैस के गोले छोड़े जिसमें दो लोगों की मौत और 60 लोग घायल हो गए।

इजराइल और हमास के बीच मिस्र प्रस्तावित संघर्ष विराम के ठप पड़ने के दौरान यह हिंसा हो रही है।

इजरायल ने हिंसा के मद्देनजर गाजा क्रॉसिंग बंद की Reviewed by on . जेरूसलम, 19 अगस्त (आईएएनएस)। इजरायल ने रविवार को कहा कि गाजा पट्टी से लगी अपनी क्रॉसिंग को उसने बंद कर दिया है जहां इस सप्ताहांत हिंसा हुई थी।समाचार एजेंसी सिन् जेरूसलम, 19 अगस्त (आईएएनएस)। इजरायल ने रविवार को कहा कि गाजा पट्टी से लगी अपनी क्रॉसिंग को उसने बंद कर दिया है जहां इस सप्ताहांत हिंसा हुई थी।समाचार एजेंसी सिन् Rating:
scroll to top