वाशिंगटन, 29 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि वह मार्च में वाशिंगटन दौरे पर आने वाले इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतनायाहू से मुलाकात नहीं करेंगे। उन्होंने बताया कि इसकी वजह यह है कि नेतनयाहू का अमेरिका दौरा इजरायल के आम चुनाव के करीब हो रहा है।
ओबामा ने सीएनएन को दिए एक साक्षात्कार में बताया, “मैंने उनसे मिलने से इंकार कर दिया, क्योंकि हमारी यह सामान्य नीति रही है कि किसी देश में चुनाव से दो सप्ताह पहले हम वहां के नेता से मुलाकात नहीं करते। मुझे लगता है कि यह अनुचित है।”
प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष जॉन बोएनर ने मार्च में नेतनयाहू को कांग्रेस को संबोधित करने का न्योता दिया है।
माना जा रहा है कि नेतनयाहू इस संबोधन का इस्तेमाल ईरान के खिलाफ नए एवं कठोर प्रतिबंध लगाने की लॉबिंग के लिए करेंगे, जिससे ओबामा के साथ उनके मतभेद पैदा होंगे।
इसकी वजह यह है कि ओबामा ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम के खिलाफ अतिरिक्त प्रतिबंध पर वीटो की धमकी दी है।
हालांकि, ओबामा ने इजरायल के साथ ईरान के मसले पर किसी भी तरह के मतभेद को महत्व न देते हुए कहा कि नेतनयाहू ने उनके द्वारा खारिज की गई बात को नहीं सुना है कि अमेरिका ने ईरान के खिलाफ प्रभावी प्रतिबंध से संबंधित प्रस्ताव तैयार किया है, विशेषकर उसे बातचीत की मेज पर लाने के को लेकर।
ओबामा ने कहा कि इजरायल के खूफिया विभाग ने यह पुष्टि की है कि ईरान ने अत्यधिक यूरेनियम संवर्धित भंडार को घटाना शुरू कर दिया है।
राष्ट्रपति ने कहा कि ईरान पर नया प्रतिबंध लगाने से उसे बातचीत के बाहर का रास्ता मिलेगा, ऐसे परिणाम सामने आएंगे जो कोई नहीं चाहता।