गाजा, 10 मार्च (आईएएनएस)। फिलिस्तीनी संगठन हमास ने इजरायल के साथ पांच साल के समझौते की खबरों का खंडन किया है। उसने इस तरह की खबरों को झूठा करार दिया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रपट के अनुसार, इजरायली मीडिया में इस तरह की खबरें आ रही हैं कि हमास ने इजरायल को कई संदेश भेजकर दीर्घकालिक संघर्ष विराम की इच्छा जताई। इसके बदले में वह इजरायल की ओर से लगाए गए प्रतिबंधों को समाप्त करवाना चाहता है। इजरायली अधिकारी के हवाले से आ रही इस तरह की खबरों में कहा गया है कि इस आशय का प्रस्ताव इजरायल सरकार के पास भेज दिया गया है।
हालांकि हमास ने ऐसी खबरों को गलत व झूठा करार देते हुए इसका खवंडन किया। हमास के सदस्य अल-बर्दावील ने सोमवार को कहा, “गाजा पट्टी में पिछले साल जुलाई में इजरायल की ओर से की गई 50 दिनों की आक्रामक कार्रवाई के बाद मिस्र की मध्यस्थता में हुए समझौते के अतिरिक्त इजरायल के साथ कोई अन्य समझौता नहीं हुआ है।”
गौरतलब है कि पिछले साल जुलाई में इजरायल ने गाजा पट्टी में जो सैन्य अभियान चलाया था, उसमें 2,000 से अधिक फिलिस्तीनी नागरिक मारे गए थे, जबकि 11,000 घायल हुए थे। इनमें से दो-तिहाई आम नागरिक थे। मिस्र की मध्यस्थता में दोनों पक्षों के बीच समझौता हुआ था और वे संघर्ष विराम के लिए तैयार हुए थे। हालांकि हमास का कहना है कि इजरायल अब भी संघर्ष विराम की शर्तो का उल्लंघन कर रहा है।