सिंगापुर, 29 मार्च (आईएएनएस)। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंगापुर के वरिष्ठ नेता गोह चोक तोंग और इजरायल के राष्ट्रपति रियुवेन रिवलिन से रविवार को यहां मुलाकात की।
भारतीय विदेश मंत्रालय ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए लिखा, “सिंगापुर ने भारतीय रुख का स्वागत किया। सिंगापुर के वरिष्ठ मंत्री गोह ने मोदी का आभार व्यक्त किया।”
गोह 14 वर्षो तक सिंगापुर के प्रधानमंत्री भी रह चुके हैं।
मोदी ने इजरायल और भारत के बीच सहयोग को बढ़ाने के उद्देश्य से रिवलिन से मुलाकात की।
यह मुलाकात सिंगापुर के प्रथम प्रधानमंत्री ली कुआन यू के अंतिम संस्कार से पहले हुई है। निमोनिया से पीड़ित ली का सोमवार को निधन हो गया था।
मोदी विश्व के उन नेताओं में हैं, जो ली के अंतिम संस्कार में शामिल हुए हैं। मोदी साल के अंत में सिंगापुर की आधिकारिक यात्रा करेंगे।