जेरूसलम, 26 जनवरी (आईएएनएस)। इजरायल के राष्ट्रपति रुवेन रिवलिन ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबमा से मिलने का निमंत्रण ठुकरा दिया है। रिवलिन फिलहाल न्यूयॉर्क यात्रा पर हैं। इजरायली मीडिया ने सोमवार को यह जानकारी दी।
रपटों के मुताबिक, अमेरिका के राष्ट्रपति कार्यालय ने इजरायली अधिकारियों और रिवलिन के सलाहकार से मुलाकात की संभावनाएं जानने के लिए संपर्क किया था। इजरायल के राष्ट्रपति ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, इजरायल के राष्ट्रपति कार्यालय ने हालांकि इस निमंत्रण के संबंध में ज्यादा जानकारी नहीं दी है, लेकिन रविवार की रात एक संक्षिप्त बयान जारी कर यह संकेत जरूर दिए हैं कि दोनों नेताओं के लिए अपने एजेंडे में तालमेल बैठाना कठिन है।
बयान में कहा गया है, “इजरायल के राष्ट्रपति रिवलिन की न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान उनकी ओबामा से मुलाकात की संभावनाओं पर चर्चा करने के लिए पिछले कुछ दिनों से दोनों देशों के बीच बातचीत जारी है। रिवलिन नरसंहार पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने के लिए संयुक्त राष्ट्र द्वारा आयोजित समारोह को संबोधित करने के लिए वाशिंगटन गए हैं।”
टाइम्स ऑफ इजरायल के मुताबिक बयान में कहा गया है, “दोनों नेताओं के पास समय का अभाव होने के कारण यह सहमति बनी है कि इस दौरे पर ओबामा से मुलाकात नहीं होगी, और बाद में किसी और दिन मुलाकात तय की जाएगी।”