जेरूसलम, 20 मई (आईएएनएस)। इजरायल के रक्षा मंत्री मोशे यालोन ने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू में ‘विश्वास की कमी’ का हवाला देते हुए शुक्रवार को अपने इस्तीफे की घोषणा की।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, ऐसी खबर है कि नेतन्याहू उन्हें रक्षा मंत्री के पद से हटाकर यीसराइल बेतेन्यु (‘इजरायल हमारा घर’) पार्टी के एविग्डोर लिबर्मेन को यह पद देना चाहते हैं।
यालोन ने अपने फेसबुक और ट्विटर अकाउंट पर लिखा, “मैंने प्रधानमत्री को आज सुबह बताया कि उनके हालिया कदमों और उनमें मेरा भरोसा कम होने के बाद मैं अपने पद से इस्तीफा दे रहा हूं।”
उन्होंने कहा कि वह संसदीय सीट भी छोड़ देंगे और राजनीतिक जीवन से भी कुछ दिन के लिए अलग रहेंगे।
नेतन्याहू और लिबर्मेन की पार्टियों के बीच समझौते को अंतिम रूप देने के लिए गुरुवार को इन दोनों के बीच गहन वार्ता हुई थी। सहमति के बाद लिबर्मेन की पार्टी सरकार में शामिल होने जा रही है। इसके बाद इजरायली संसद में सरकार के पास 66 और विपक्ष में 54 सदस्य हो जाएंगे। अभी यह आंकड़ा 61-59 का है।
लिबर्मेन ने सरकार में शामिल होने के लिए रक्षा मंत्री का पद देने की शर्त लगाई है। साथ ही कहा है कि उस कानून को भी आगे बढ़ाना होगा जिसमें इजरायलियों पर हमला करने वाले फिलिस्तीनियों को मौत की सजा देने का प्रावधान किया गया है।