मेक्सिको के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, “मेक्सिको के राष्ट्रपति एनरिक पेना नीटो के साथ चर्चा में राष्ट्रपति रिवलिन ने इस बयान से मेक्सिको की भावनाएं आहत होने के लिए माफी मांगी। साथ ही उन्होंने दोनों देशों के बीच सहयोग और दोस्ती की बहाली की प्रतिबद्धता जताई।”
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस सप्ताहांत में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मेक्सिको की सीमा पर दीवार बनाने के फैसले की सराहना करते हुए कहा था कि इससे अवैध आव्रजकों और ड्रग्स तस्करों को रोका जा सके।
नेतन्याहू ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, “राष्ट्रपति ट्रंप सही हैं। मैंने इजरायल की दक्षिणी सीमा पर दीवार बनाई है। इससे सभी अवैध आव्रजकों की आवाजाही बंद हो गई है। हमें सफलता मिली। यह अच्छा विचार है।”
इस ट्वीट से मेक्सिको में गुस्सा भड़क गया। विदेश मंत्रालय ने प्रधानमंत्री नेतन्याहू के इस ट्वीट पर हैरानी और निराशा जताते हुए इसे नकार दिया।
मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा, “मेक्सिको, इजरायल का दोस्त है और इसे प्रधानमंत्री द्वारा भी इसी संदर्भ में समझा जाना चाहिए।”