Wednesday , 6 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » इजरायली सैन्य दल पर हमला, हिजबुल्ला ने ली जिम्मेदारी (लीड-1)

इजरायली सैन्य दल पर हमला, हिजबुल्ला ने ली जिम्मेदारी (लीड-1)

बेरूत/जेरूसलम, 28 जनवरी (आईएएनएस)। इजरायल और लेबनान की सीमा से लगे माउंट डोव इलाके में इजरायली सेना के गश्ती दल पर बुधवार को टैंकरोधी मिसाइल दागी गई, जिसमें कई सैनिक घायल हो गए। लेबनान के शिया आतंकवादी संगठन हिजबुल्ला ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, हिजबुल्ला ने एक बयान जारी कर कहा कि सुबह 11.35 बजे कोनित्रा जेहादी जत्था ने इजरायली सेना के गश्ती दल पर मिसाइल से हमला किया जिसमें कई वाहन नष्ट हो गए और कई दुश्मन सैनिक घायल हुए।

टेलीविजन केंद्र एमटीवी के मुताबिक इस हमले में छह इजरायली सैनिक घायल हो गए और इजरायल ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दक्षिण लेबनान की सीमा की तरफ 200 मोर्टार दागे।

एमटीवी के मुताबिक इजरायली वायुसेना फिलहाल क्षेत्र के ऊपर उड़ान भर रही है।

जेरूसलम में इजरायली रक्षा बल ने इजरायली सेना के गश्ती दल पर मिसाइल हमले की पुष्टि की है। बल ने हालांकि यह पुष्टि नहीं की कि इस हमले में कितने सैनिक घायल हुए हैं।

उल्लेखनीय है कि इजरायल और लेबनान की सीमा पर कोई बाड़बंदी नहीं है। इससे एक दिन पहले सीरिया की ओर से उत्तरी इजरायल के गोलन पहाड़ी पर राकेट हमला किया गया था।

इजरायल की वायुसेना ने मंगलवार रात सीरियाई सेना के शस्त्रागार पर हमला किया। यह हमला गोलन की पहाड़ी के सीरियाई हिस्से से इजरायल में हुए हमले के जवाब में किया गया।

इजरायली रक्षा बल (आईडीएफ) की तरफ से जारी बयान में कहा गया, “आईडीएफ सीरिया की तरफ से होने वाले हमले के लिए इसकी सरकार को जिम्मेदार ठहराता है और इजरायली नागरिकों की सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाएगा।”

बयान के अनुसार, “इजरायल की संप्रभुता का उल्लंघन करने की ऐसी कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”

आईडीएफ के अनुसार, मंगलवार आधी रात को भी एक रॉकेट अलर्ट सायरन सुनी गई, लेकिन इजरायल के हिस्से में कोई रॉकेट हमला नहीं हुआ।

इजरायली सुरक्षा बलों का कहना है कि सीरिया में पिछले सप्ताह उसके हवाई हमले के प्रतिकारस्वरूप सीरिया की सेना व हिजबुल्ला ने हाथ मिला लिया और उसके भूभाग में हमला किया। इजरायल के उस हमले में हिजबुल्ला के एक कमांडर की मौत हो गई थी।

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि उनका देश भविष्य में होने वाले हमलों से अपनी रक्षा खुद करेगा।

इजरायली सैन्य दल पर हमला, हिजबुल्ला ने ली जिम्मेदारी (लीड-1) Reviewed by on . बेरूत/जेरूसलम, 28 जनवरी (आईएएनएस)। इजरायल और लेबनान की सीमा से लगे माउंट डोव इलाके में इजरायली सेना के गश्ती दल पर बुधवार को टैंकरोधी मिसाइल दागी गई, जिसमें कई बेरूत/जेरूसलम, 28 जनवरी (आईएएनएस)। इजरायल और लेबनान की सीमा से लगे माउंट डोव इलाके में इजरायली सेना के गश्ती दल पर बुधवार को टैंकरोधी मिसाइल दागी गई, जिसमें कई Rating:
scroll to top