रामल्ला/जेरूसलम, 2 अप्रैल (आईएएनएस)। इजराइल की सेना ने गुरुवार को वेस्ट बैंक स्थित रामाल्ला शहर में फिलिस्तीनी सांसद को गिरफ्तार कर लिया।
फिलिस्तीन के आधिकारिक सूत्रों ने समाचार एजेंसी ‘सिन्हुआ’ को यह जानकारी दी।
इजराइल सुरक्षा बलों (आईडीएफ) ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि सांसद ‘जरार’ एक आतंकवादी संगठन ‘पॉपुलर फ्रंट ऑफ द लिबरेशन ऑफ फिलिस्तीन’ का नेता है।
वह फिलिस्तीन संगठन के शीर्ष नेताओं में शामिल हैं।
फिलिस्तीन सूत्रों के मुताबिक, इजराइल के सैनिक ‘जरार’ के घर में घुस आए और उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
सूत्रों के मुताबिक, सैनिकों ने इस छापे में दो लैपटॉप और एक मोबाइल फोन जब्त कर लिया।
आईडीएफ ने एक बयान में कहा कि हाल के कुछ महीनों में जरार ने आतंकवादी गतिविधियों को सक्रिय सहयोग देने के साथ-साथ प्रोत्साहन भी दिया है।
बयान में कहा गया, “जरार की यह नजरबंदी क्षेत्र की सुरक्षा से जुड़ी चिंताओं पर आधारित है।”
इस नई गिरफ्तारी के बाद अब इजराइल की जेल में 16 फिलिस्तीनी सांसद कैद हैं। इनमें से अधिकतर हमास के प्रतिनिधि हैं।
आईडीएफ ने गुरुवार को घोषणा की थी कि उन्होंने वेस्ट बैंक में 12 ‘वांछित’ फिलिस्तीनियों को गिरफ्तार किया है।