नई दिल्ली: गरीबी के ताजा आंकड़ों पर मचे बवाल के बीच कांग्रेस नेताओं के बेहद ही शर्मनाक बयान सामने आ रहे हैं। ऐसा लगता है कि देश के सियासतदानों ने यह तय कर लिया है कि उन्हें गरीब और गरीबों का मजाक उड़ाना है। सियासतदान अपनी जुबानी चाशनी के जरिए 5 रुपये और 12 रुपये में तो भरपेट खाना खिला ही रहे थे। अब कांग्रेस सरकार के केंद्रीय मंत्री फारुख अब्दुल्ला का खाने को लेकर हैरतअंगाज बयान सामने आया है।
केंद्रीय मंत्री फारूख अब्दुल्ला ने कहा है कि खाना तो एक रुपया में भी खाया जा सकता है बस इच्छा होनी चाहिए। हालांकि फारूख ने यह नहीं बताया कि एक रुपये में भरपेट खाने की इच्छा कैसे पूरी की जा सकती है।
कांग्रेस नेताओं ने पिछले दिनों यह बयान देकर हंगामा मचा दिया कि दिल्ली में 5 रुपये में और मुंबई में 12 रुपये में भरपेट खाना खाया जा सकता है।
कांग्रेस नेता राशिद मसूद के मुताबिक 12 रुपये तो क्या हम तो 5 रुपये में भी खाना खा सकते हैं। इससे पहले बुधवार को कांग्रेस प्रवक्ता राज बब्बर ने कहा था कि मुंबई में 12 रुपये में भोजन करना मुमकिन है। कांग्रेस नेताओं के इन बयानों को विपक्ष ने आड़े हाथों लिया। सबने ये जानना चाहा कि दिल्ली में 5 रुपये और मुंबई में 12 रुपये में कहां भरपेट खाना मिलता है।