क्विटो, 15 जनवरी (आईएएनएस)। फीफा में भ्रष्टाचार के आरोपो में फंसे इक्वाडोर फुटबाल महासंघ (एफईएफ) के तीन फुटबाल अधिकारियों की उनके सील किए गए बैंक खाते वापस खोलने की अपील को इक्वाडोर के अटॉर्नी जनरल कार्यालय ने खारिज कर दिया है।
कार्यालय ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, “तीन में से दो अधिकारियों द्वारा फैसले की दोबारा समीक्षा करने की अपील को इक्वाडोर अटॉर्नी जनरल कार्यालय ने खारिज कर दिया है।”
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, कार्यालय ने कहा है कि फैसला अपील के बाद की गई जनसुनवाई में लिया गया है।
इन अधिकारियो में एफईएफ के निलंबित अध्यक्ष लुइस चिरिबोग और एफईएफ के समन्वयक विविसिओ लुना शामिल हैं।
चिरिबोगा ने सील किए गए अपने बैंक खातों को दोबारा खोलने की मांग की थी।
चिरिबोगा पांच दिसंबर, 2015 से नजरबंद हैं।
मामले की सुनवाई कर रहे जज चिरिबोग के बैंक खातों को दोबारा खोलने के खिलाफ थे उन्होंने कहा, “अभी यह पता नहीं चल सका है कि पैसा गैरकानूनी है या नहीं।”